राँची/पाकुड़। झारखण्ड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2013 बैच के अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान में प्रोन्नति देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार दिनांक 01 जनवरी 2026 से प्रभावी रूप से पाकुड़ की वर्तमान पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान (Pay Matrix Level-13) में नियमित प्रोन्नति प्रदान की गई है।
अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि प्रोन्नति के बाद भी उनका वर्तमान पदस्थापन प्रभावित नहीं होगा, यानी वे आगे भी पाकुड़ जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करती रहेंगी। यह प्रोन्नति उनके प्रशासनिक अनुभव, कार्यकुशलता और सेवा अवधि के आधार पर दी गई है।
उसी अधिसूचना श्रृंखला में 2013 बैच के अन्य IPS अधिकारियों को भी सेलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति/प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत चार अधिकारियों को प्रोफार्मा प्रोन्नति प्रदान की गई है, जबकि एक अन्य अधिकारी को नियमित प्रोन्नति मिली है। सभी प्रोन्नत अधिकारी एफ.आर. 22 (1) (ए) (2) के प्रावधानों के तहत वेतन निर्धारण के लिए निर्धारित समय-सीमा में विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे।
यह आदेश झारखण्ड राज्यपाल के आदेश से जारी किया गया है तथा इसकी प्रतिलिपि महालेखाकार, झारखण्ड सहित राज्य एवं केन्द्र सरकार के सभी संबंधित विभागों को सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दी गई है।
प्रशासनिक हलकों में पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की प्रोन्नति को पाकुड़ जिले के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है। माना जा रहा है कि उनके अनुभव और नेतृत्व से जिले की कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक समन्वय और पुलिसिंग व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।








