राजकुमार भगत
पाकुड़। झारखंड राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के 13वें संस्करण में पाकुड़ जिले की टीम बुधवार को बोकारो के लिए रवाना हुई। यह प्रतियोगिता कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में बोकारो जिला कबड्डी संघ के सौजन्य से आयोजित की जा रही है। टीम के साथ-साथ बोकारो में राज्य स्तरीय रेफरी फ्रेशर व रिफ्रेशर तकनीकी सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पाकुड़ से वरिष्ठ कोच और तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। इसमें नेशनल रेफरी संजय कुमार भगत, अरुणाव यादव, प्रीति कुमारी, उमर फारूक और किरण कुमारी सहित कई अधिकारी शामिल हैं। टीम रवाना होने से पहले पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जवाहर सिंह, सचिव अमीरान परवीन और कोषाध्यक्ष विवेक मंडल सहित अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके शानदार प्रदर्शन की कामना की। टीम के खिलाड़ी,तुषार पहाड़िया (कप्तान), सत्यम कुमार, शिवम दास, अभिजीत ठाकुर, सोनू ठाकुर, प्रीतम फिस्कू, जेड खान, रणवीर ठाकुर, राज घोष, नैतिक तिवारी, मिहिर साह, निर्मल साह और इरफान शेख।











