पाकुड़िया। दुर्गापूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को पाकुड़िया पुलिस ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार सिंह और पुलिस निरीक्षक प्रयाग दास के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो समेत पुलिस बल ने पाकुड़िया बाजार, मोंगलाबांध, लाकड़ापहाड़ी, फुलझींझरी सहित कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी अप्रिय घटना की तुरंत सूचना देने की अपील की। साथ ही ग्रामीणों से त्योहार के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया गया।
फ्लैग मार्च में एसआई नागेंद्र कुमार, एएसआई सोहराब खान, एएसआई नील नाथ सिंह, कालेश्वर साह सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, जवान, होमगार्ड और ग्रामीण पुलिस बल शामिल रहे।

