पिच से झारखंड की जर्सी तक, जय रजक ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में रचा नया अध्याय
क्रिकेट अकादमी पाकुड़ की बड़ी उपलब्धि।
पाकुड़। क्रिकेट अकादमी पाकुड़ (कैप) ने मात्र दो वर्षों में दूसरी बार राज्य स्तर का खिलाड़ी देकर जिले का नाम रोशन किया है। अकादमी के अंडर-16 खिलाड़ी जय रजक को झारखंड राज्य क्रिकेट टीम से खेलने का अवसर मिला है। जय ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में असम के खिलाफ मुकाबले से अपने राज्य स्तरीय करियर का शानदार आगाज़ किया। जय के कोच गणपत सिंह ने बताया कि जय रजक बेहद प्रतिभावान और अनुशासित खिलाड़ी हैं। उनकी तकनीक और खेल समझ झारखंड टीम के लिए काफी लाभदायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि अकादमी लगातार स्थानीय प्रतिभाओं को तराशने का काम कर रही है और जय की सफलता इसका प्रमाण है। इस उपलब्धि पर पूरे पाकुड़ जिले में खुशी का माहौल है। कोच गणपत सिंह ने जय को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ (PDCA) के सचिव श्री प्रणय तिवारी का भी सहयोग के लिए आभार जताया। जय रजक के पिता गौतम रजक ने बेटे के चयन पर गर्व और खुशी जाहिर की, वहीं उनकी माता खुशबू रजक ने इसे परिवार के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।






