नीति आयोग के तहत आकांक्षी पाकुड़ जिले की समीक्षा बैठक सम्पन्न, अपर सचिव ने की प्रशंसा
पाकुड़ , महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नीतीश्वर कुमार ने कहा कि “कम संसाधनों के बावजूद पाकुड़ में जिस समर्पण और नवाचार से कार्य हो रहे हैं, वह काबिले-तारीफ है। उपायुक्त मनीष कुमार के नेतृत्व में यह जिला निश्चित रूप से इतिहास के पन्नों में अपनी पहचान दर्ज करेगा। मंगलवार देर शाम समाहरणालय सभागार में आयोजित आकांक्षी पाकुड़ जिला अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में उन्होंने यह बात कही। बैठक की अध्यक्षता स्वयं अपर सचिव ने की, जबकि उपायुक्त मनीष कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की प्रगति, उपलब्धियों और नवाचारों की विस्तृत जानकारी दी।
उपायुक्त ने बताया कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित पाँच आयाम — स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, तथा बुनियादी ढांचा — में पाकुड़ जिले ने उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में राज्य की माध्यमिक परीक्षा में पाकुड़ 22वें स्थान पर था, जबकि प्रोजेक्ट परख लागू होने के बाद वर्ष 2025 में जिला राज्य में द्वितीय स्थान पर पहुँच गया। स्कूल चले हम, बोलेगा पाकुड़, बाल चौपाल, दरवाजा खटखटाओ–उपस्थिति बढ़ाओ, तिथि भोजन सह जन्मोत्सव जैसे नवाचारी अभियानों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और संवाद कौशल में सुधार हुआ है। प्रोजेक्ट आहार के तहत हर माह की 6 तारीख को आहार दिवस मनाया जाता है, जिसमें धोती–साड़ी योजना से वंचित लाभुकों को लाभ दिया जाता है। प्रोजेक्ट प्रयास के अंतर्गत बीजीआर माइनिंग के सहयोग से छात्रों को नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। वहीं प्रोजेक्ट बचपन के तहत हर माह की 22 तारीख को बाल भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रोजेक्ट जागृति से कालाजार के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। जिला फाइलेरिया उन्मूलन में राज्य में द्वितीय स्थान पर है और प्रत्येक माह रक्तदान शिविर, टीबी मरीजों को गोद लेने जैसी पहलें भी लगातार चल रही हैं। उपायुक्त ने यह भी बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान उत्कृष्ट स्वीप कार्यक्रम के लिए पाकुड़ को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही, नीति आयोग की ‘Use Case for NITI for State’ प्रतियोगिता में फाइनेंशियल इन्क्लूजन एवं स्किल डेवलपमेंट श्रेणी में देश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
अपर सचिव नीतीश्वर कुमार ने कहा कि भारत सरकार स्तर पर पाकुड़ के इन उत्कृष्ट प्रयासों को हरसंभव समर्थन और सहयोग मिलेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक, नगर परिषद प्रशासक सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Posts

झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल हुए पाकुड़ के नेता, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले – संगठन ही हमारी ताकत

धनतेरस, दिवाली और छठ पर पाकुड़ में बदले रहेंगे यातायात के नियम, जिला प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश।
