अब्दुल अंसारी
Also Read: जेल की चारदीवारी के भीतर संवर रहा बंदियों का भविष्य, हुनर से जुड़ेंगे आजीविका की मुख्यधारा से।
पाकुड़िया, स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के अंतर्गत मंगलवार को पाकुड़िया प्रखंड की पलियादाहा पंचायत का निरीक्षण किया गया। सर्वेक्षण टीम ने पंचायत भवन, शौचालय, कंपोस्ट पिट, भस्मक, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्र की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की। टीम ने व्यक्तिगत शौचालयों का भी एमआईएस आधार पर भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण में मो. मुर्तजा आलम, अरसद अंसारी, और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रितेश कुमार मौजूद रहे। मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों, जलसहियाओं व ग्रामीणों की सहभागिता उल्लेखनीय रही। पलियादाहा की स्वच्छता व्यवस्था को सराहनीय मानते हुए पंचायत को सम्मान का प्रबल दावेदार माना गया।