Search

August 1, 2025 5:24 pm

पंचायत समिति की बैठक संपन्न, विकास योजनाओं की हुई समीक्षा।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शुभ लक्ष्मी मुर्मू ने की। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। प्रमुख ने स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, जनवितरण प्रणाली, समाज कल्याण, शिक्षा और ग्रामीण सड़कों से संबंधित कार्यों की प्रगति पर जानकारी ली और विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान समिति सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखीं। कई सदस्यों ने बिजली आपूर्ति की अनियमितता की शिकायत की। बैठक में बिजली विभाग के कनिया अभियंता सुरेंद्र कुमार मुर्मू की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई गई और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। प्रखंड प्रमुख ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की बैठकें जनहित से जुड़े मुद्दों पर निर्णय लेने का मुख्य मंच हैं और इनसे प्राप्त सुझावों के आधार पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय सिन्हा, थाना प्रभारी विकर्ण कुमार, बीपीआरओ प्रशंजित मंडल, एमओ फकरे आजम, बीपीओ रिजवान फारूकी सहित सभी विभागों के अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand