Search

February 10, 2025 9:10 am

एटीआर जमा न करने पर पंचायत सचिव व रोजगार सेवक पर लगी जुर्माना

प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम में योजनाओ की समीक्षा

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को मनरेगा के तहत सामाजिक अंकेक्षण 2023- 24 को लेकर प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई। जिसमे सभी पंचायतो के पंचायत सचिव , रोजगार सेवक उपस्थित थे।जन सुनवाई के दौरान अंकेक्षण दल के क्षेत्रीय समन्वयक कंचन कुमार मण्डल ने अंकेक्षण की गई पंचायतवार योजनाओ की जानकारी प्रस्तुत की गई। जिसमें जनसुनवाई के दौरान घाघरजानि पंचायत में संचालित योजनाओं की एटीआर जमा न करने पर पंचायत सचिव रोनाल्ड हांसदा व रोजगार सेवक विक्टर मराण्डी को 500 रुपये का जुर्माना किया गया । वही योजनाओ की मास्टररोल नही दिखाए जाने पर सत्यापित प्रति की मांग की गई ।पंचायत में अंकेक्षण के दौरान बकरी शेड की अधूरा फोटो दिखाया गया था , जिसे आज प्रस्तुत किया गया । वही अभिश्रव व ग्राम सभा की मूल पारित अभिलेख को प्रस्तुत करने को कहा गया । हाथकाठी पंचायत के जनसुनवाई के दौरान गोविंदपुर में विमला मुर्मू के जमीन पर अधूरा डोभा निर्माण पाया गया था। जिसे पूर्ण कराते हुए साक्ष्य प्रस्तुत किया गया।गांव के राम पंडित के जमीन पर संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना में अंकेक्षण के दौरान कई पौधा को मृत पाया गया था ,जिसमे नया पौधा लगाया गया है। पंचायत के पांच योजनाओ की सूचनापट्ट न रहने को लेकर लगाने की निर्देश दी गई। समाचार लिखे जाने तक दो पंचायत की ही जनसुनवाई चल रही थी। इस अवसर पर बीडीओ टुडू दिलीप , लोकपाल विनोद कुमार प्रमाणिक , जिप उपाध्यक्ष अशोक भगत , प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन , सहायक अभियंता रंजीत हेम्ब्रम, बीपीओ ट्विंकल चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर