Search

July 27, 2025 6:31 pm

पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को मिला खास जिम्मा, नब्बे दिवसीय मध्यस्थता अभियान को सफल बनाने को लेकर दिए गए अहम निर्देश।

पाकुड़ | नब्बे दिवसीय मध्यस्थता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और इसे व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के सभागार में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव रूपा बंदना किरो ने की। बैठक के दौरान सचिव ने सभी पैरा लीगल वॉलिंटियर्स (PLVs) को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने कार्य क्षेत्रों में लंबित मामलों के पक्षकारों से संपर्क कर उन्हें मध्यस्थता के ज़रिए सुलह-समझौते हेतु प्रेरित करें। साथ ही उन्हें न्यायालय में उपस्थित होकर समाधान की दिशा में कदम बढ़ाने को लेकर जागरूक करें।
रूपा बंदना किरो ने बैठक में उपस्थित PLVs को बताया कि यह अभियान न केवल न्यायिक बोझ को कम करेगा, बल्कि लोगों को त्वरित और सुलभ न्याय भी दिलाएगा। उन्होंने PLVs को निर्देश दिया कि वे नोटिस तमिला कराने में सक्रिय भूमिका निभाएं और आमजन को मध्यस्थता की प्रक्रिया के लाभों से अवगत कराएं। सिर्फ मध्यस्थता ही नहीं, बाल विवाह, नशा मुक्ति जैसे सामाजिक मुद्दों और नालसा की योजनाओं को लेकर भी जन-जागरूकता फैलाने का जिम्मा सौंपा गया। PLVs को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्रों में मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता की जानकारी स्थानीय भाषा में लोगों को दें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर