Search

July 12, 2025 7:59 am

नगर क्षेत्र में सड़कों पर बहते गंदे नाली के पानी से राहगीरों को मिली राहत, नप ने किया निदान।

GD News Live खबर का असर

एस भगत

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 के छोटी अलीगंज लायंस क्लब के समीप से गुजरने वाले राहगीर गंदे नाली के पानी बेतहाशा सड़कों पर बहने से परेशान होने की खबर 30 जनवरी को GD News Live में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर परिषद हरकत में आया। मंगलवार को विभाग की ओर से कनीय अभियंता शाहिद, सुपरवाइजर सुभम परासर ,कंचन यादव सफाई कर्मी के स्थल पहुंचे, मौजूदा हालत को देख सफाई कर्मियों को निर्देश दिया । मुसक्कत के बाद सलैब नहीं हटा पाए सफाई कर्मी।किसी तरह नाली के गंदे पानी को बड़े नाली में मिला दिया गया । फिलहाल नाली पानी सड़क के बजाय नाली में जाने से राहगीरों ने राहत की सांस ली है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर