पाकुड़। क्रिसमस पर्व एवं नववर्ष को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शुक्रवार को पाकुड़िया और महेशपुर थाना परिसरों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। दोनों स्थानों पर प्रशासन, पुलिस, जनप्रतिनिधियों और समाज के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। पाकुड़िया थाना परिसर में आयोजित बैठक की संयुक्त अध्यक्षता बीडीओ सोमनाथ बनर्जी और थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने की। बैठक में शांति समिति के सदस्यों, पुलिस पदाधिकारियों और ईसाई समुदाय के गणमान्य लोगों के साथ पर्व के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि पाकुड़िया की पहचान आपसी प्रेम और भाईचारे से है, यहां सभी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाते रहे हैं। उन्होंने इस परंपरा को बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों से क्रिसमस के अवसर पर चर्चों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली, ताकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान अफवाह फैलाने, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, बाइक स्टंट और यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी गई।।वहीं महेशपुर थाना परिसर में भी क्रिसमस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और चर्च के फादर ने भाग लिया। पुलिस की ओर से अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और सोशल मीडिया पर अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई। पुलिस ने आश्वासन दिया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बैठकों में सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हंसना, एसआई नागेंद्र कुमार, एसआई राजेश यादव, एएसआई महादेव चौधरी सहित विभिन्न चर्चों के पुरोहित, जनप्रतिनिधि और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। प्रशासन और पुलिस ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आपसी तालमेल से ही पर्व को शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण बनाया जा सकता है।








