हिरणपुर (पाकुड़): क्रिसमस पर्व को लेकर रविवार को हिरणपुर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नव पदस्थापित थाना प्रभारी विनय कुमार ने उपस्थित लोगों से परिचय का आदानप्रदान किया। बैठक में क्रिसमस पर्व को लेकर चर्चा के दौरान थाना प्रभारी ने सभी को आश्वस्त किया कि पर्व आपसी भाईचारा व शांति का संदेश देती है। बड़ा दिन पर तोड़ाई सहित अन्य चर्च पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। हिरणपुर बाजार में निरन्तर हो रहे जाम की स्थिति को लेकर लोगो द्वारा पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था निरन्तर जारी रहेगी। प्रतिदिन पुलिसबल तैनात रहकर जाम से निजात दिलाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक की आपसी सहयोग व तालमेल से ही क्षेत्र में शांति कायम रहेगी। क्षेत्र की सूचनाएं पुलिस को देकर सहयोग करे। पुलिस आपके सहयोग के लिए हर पल तैयार रहेगी। इस अवसर पर एएसआई सनातन मांझी , दीपक साहा , सुकुमार सेन , लखी साहा , मुखिया नायका सोरेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।






