पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में आई0आर0एस0 प्रथम चरण कीटनाशक छिड़काव के सफल संचालन हेतु सोमवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।इस संबंध मे बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के कुल 18 कालाजार प्रभावित गांवों में आई आर एस स्प्रे के तहत सिंथेटिक पिरोथ्रोड 5 प्रतिशत नामक कीटनाशक का छिड़काव मंगलवार से किया जाएगा।वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ भरत भूषण भगत ने जानकारी देते हुए कहा कि कालाजार संक्रमित मादा बालू मक्खी के काटने से फैलता है।जिसमें दो सप्ताह से अधिक बुखार, मलेरिया रोधी दवाई खाने पर भी ठीक नहीं हो रहा हो,भूख नहीं लगना, वजन घट जाना,खून की कमी हो जाना,पिलहा का आकार बढ़ जाना, एवं चमड़े का रंग काला हो जाना कालाजार का मुख्य लक्षण है। इस तरह के रोगी को स्वास्थ्य कर्मी से संपर्क कर अस्पताल तुरंत पहुंचे।जिनका जांच एवं इलाज सभी सरकारी अस्पताल में मुफ्त में किया जाता है।एस पी 5 प्रतिशत नामक कीटनाशक को घर के सभी कमरो मे छिडकाव करने से कालाजार रोग के उत्तरदायी बालु मखी मर जाती है,यह कीटनाशक का प्रभाव 75 दिनों तक दीवाल मे रहता है।साल मे दो बार कीटनाशक का छिड़काव जरूर अपने घर के सभी कमरों में करवायें,ताकि कालाजार जैसे गंभीर रोग से बचा जा सके।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत,डॉ मनज़र आलम, लेखा प्रबंधक सीतेश् टुडू, मिशन शेख, केटीएस संजय मुर्मू, शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अल्फ्रेड उज्वल मरांडी, रवींद्र मुर्मू, मिशन शेख सहित अन्य उपस्थित थे।
