Search

January 24, 2026 8:09 am

जिम्बाब्वे में हीरे की खदान के पास क्रैश हुआ प्लेन, भारतीय कारोबारी हरपाल रंधावा और बेटे सहित 6 की मौत

[ad_1]

जोहानिसबर्ग. दक्षिण-पश्चिमी जिम्बाब्वे में एक निजी विमान तकनीकी खराबी के कारण हीरे की एक खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार एक भारतीय खनन कारोबारी और उनके बेटे सहित छह लोगों की मौत हो गई. मीडिया में प्रकाशित खबरों से यह जानकारी सामने आई है.

समाचार वेबसाइट ‘आईहरारे’ ने अपनी खबर में बताया कि मशावा के जवामहांडे इलाके में हुए विमान हादसे में खनन कंपनी ‘रियोजिम’ के मालिक हरपाल रंधावा, उनके बेटे और चार अन्य लोगों की मौत हो गई. ‘रियोजिम’ सोने और कोयले का उत्पादन करने के साथ-साथ निकल और तांबे को परिष्कृत करने वाली एक प्रमुख खनन कंपनी है.

सिंगल इंजन वाला था विमान
खबर के मुताबिक, ‘रियोजिम’ के स्वामित्व वाला सेसना 206 विमान शुक्रवार को हरारे से मुरोवा हीरा खदान की ओर जा रहा था, तभी यह दुखद हादसा हुआ. सिंगल इंजन वाला विमान मुरोवा डायमंड खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसकी सह-मालिक ‘रियोजिम’ है.

ये भी पढ़ें- फर्जी GPS सिग्नल भेजकर 20 विमानों को भटकाया, नैविगेशन सिस्टम हुआ फेल, पायलट्स को लेनी पड़ी ATC की मदद

विमान में आई तकनीकी खराबी
खबर के अनुसार, जवामहांडे में पीटर फार्म में गिरने से पहले विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते उसमें संभवतः हवा में विस्फोट हो गया. इसमें बताया गया है कि हादसे में विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई.

रंधावा के दोस्त ने उऩकी मौत की पुष्टि की
‘द हेराल्ड’ अखबार ने पुलिस के हवाले से प्रकाशित खबर में बताया कि हादसे में मारे गए चार लोग विदेशी, जबकि दो अन्य जिम्बाब्वे के नागरिक थे. पुलिस ने अभी तक मृतकों के नाम जारी नहीं किए हैं, लेकिन रंधावा के दोस्त और पेशे से पत्रकार एवं फिल्म निर्माता होपवेल चिनोनो ने हादसे में उनकी मौत की पुष्टि की है.

Tags: Plane Crash, Zimbabwe

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर