जितेंद्र यादुवंशी की रिपोर्ट
गर्मी का सीजन है और इस साल बेहिसाब गर्मी का असर भी है,गर्मी से बचना है प्रकृति का सहारा लीजिए,प्रकृति ही जीवन है, आप कब तक ऐसी का सहारा, कूलर का सहारा लेंगे आज पूरे भारत में 300 करोड़ पेड़ों की जरूरत है,इन एसी और कूलर की वजह से पूरी दुनिया का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस बड़ गया जो सीधे इंसान की जिंदगी पर असर कर रहा है पेड़ पौधे पर असर कर रहा है, इस समय गर्मी 45 °C से 49°C और कहीं कहीं 55°C तक पहुंच जाता है । 56°C मैं इंसानों का जीवित रहना मुश्किल हो जाता है। इन सब से बचना है तो पेड़ पौधे लगाएं अत्यधिक,हमें अभी से पौधे लगाने हैं। जीवन बचाना है,प्राकृतिक बचाना है तो पेड़ लगाएं जायदा से जायदा।