Search

July 27, 2025 4:43 pm

इंटर विज्ञान परीक्षा में प्लस टू विद्यालय के बच्चों ने दिखाया कमाल।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): इंटर विज्ञान की परीक्षा में मॉडल प्लस टू विद्यालय के बच्चों ने अच्छी सफलता अर्जित की है। विद्यालय के राजकुमार दे ने 463 अंक प्राप्त कर जिले में में तृतीय स्थान हासिल किया। सामान्य जेरोक्स दुकान चलाने वाले नामोपाड़ा निवासी पिता संजय कुमार दे व माता रुम्पा देवी के पुत्र पढ़ने में काफी तीक्ष्ण है। जो आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता व शिक्षको को दिया। वही तुरसाडीह निवासी पारा शिक्षक पिता विनोद कुमार साहा व माता पिंकी देवी के पुत्र रामनन्दन कुमार साहा ने 451 अंक लाकर जिले में छठा स्थान प्राप्त किया है। बच्चे की सफलता पर माता पिता ने खुशी जाहिर किया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरफराज नाजरी ने बताया कि इस परीक्षा में 59 बच्चों ने भाग लिया था। जिसमें 58 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए व एक फेल हुआ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर