Search

January 26, 2026 8:00 pm

पीएम जनमन एवं धरती आबा जन भागीदारी अभियान

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के जयनगरा एवं श्रीरामगाडिया पंचायत में बुधवार को पीएम जनमन एवं धरती आबा जन भागीदारी अभियान का आयोजन किया गया । इस अभियान में जनजातीय बहुल ग्रामों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस अवसर अंचल अधिकारी संजय सिन्हा भी मौजूद थे । वही बीडीओ डॉ.सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया की इस अभियान के तहत अधिक जनजातीय बहुल गांवों को आच्छादित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले ग्रामों को लिया गया है।इसका लक्ष्य जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।इस अभियान के तहत इन गांवों में विभिन्न शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में नये आधार कार्ड एवं आधार कार्ड अपडेट, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत (पीएमजेएवाइ) कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पोषण अभियान, टीबी मुक्त भारत, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा आदि के लाभ से लाभान्वित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सभी विकास योजनाओं से जनजातीय समुदाय को जोड़ते हुए उनको इसके प्रति जागरूक करना है।इस मौके पर बीपीआरओ प्रशंजित मंडल,पंचायत सचिव सोमनाथ राजबंसी ,कनिया अभियंता सुजीत मंडल,रोजगार सेवक नुरालाम शेख,पंचायत समिति ,वार्ड सदस्य समेत कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे ।

img 20250625 wa00057490079916430305844
img 20250625 wa00066590017621722811840

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर