Search

January 23, 2026 11:07 am

ड्रिंक एंड ड्राइव पर पुलिस की कार्रवाई, देर शाम सघन जांच अभियान, चालकों को दी सख्त चेतावनी।

पाकुड़िया: सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्ती बरतने के लिए रविवार देर शाम पाकुड़िया थाना के सामने एसआई नागेंद्र कुमार और एएसआई बाबुधन मुर्मू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया। दर्जनों वाहनों को रोककर ड्राइवरों की शराब सेवन की जांच की गई। अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने सभी चालकों को रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत शराब पीकर वाहन चलाना गंभीर अपराध है, जो चालक समेत सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जान के लिए खतरा बन सकता है।
पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर चालकों पर भारी जुर्माना या जेल की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ड्राइवरों से अपील की गई कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए ड्रिंक एंड ड्राइव से हमेशा बचें। पुलिस ने बताया कि यह वाहन जांच अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर