पाकुड़। पुलिस ने प्रतिबंधित लॉटरी कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार (02 सितंबर 2025) को मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में एक व्यक्ति को धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़ के नेतृत्व में चली छापामारी के दौरान नसीपुर चौक स्थित नसिबूल के चाय दुकान के पास से अमीरूल इस्लाम उर्फ आपेल (54 वर्ष), पिता स्व. मोताहार शेख, ग्राम चेंगाडांगा, थाना मालपहाड़ी ओपी, को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के पास से 83 पीस प्रतिबंधित लॉटरी, 3,250 रुपये नकद और एक स्मार्टफोन बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। मामले में मालपहाड़ी ओपी कांड संख्या 243/2025, दिनांक 02.09.2025, धारा 318(4) बीएनएस 2023 एवं 7(3) लॉटरी रेगुलेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। छापामारी दल में स.अ.नि. प्रदीप कुमार दास, आरक्षी श्रीराम मंडल और मोतीलाल यादव शामिल थे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधित लॉटरी के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
