Search

March 15, 2025 1:40 am

डकैती मामले पर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो साल से था फरार

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी की टीम ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी।

अमर भगत

अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के आलूबेड़ा में हुए डकैती के मामले में फरार चल रहे आरोपी फ्रांसिस मुर्मू को अमड़ापाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा की अगुआई में एक टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर आरोपी को बडातालडीह गाँव से गिरफ्तार किया। आरोपी दो साल से फरार था और उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में पाकुड भेज दिया गया है।आरोपी पर थाना कांड संख्या 55/22 डकैती करने को लेकर मामला दर्ज था और काफी लंबे समय से फरार था जो पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी,दो दिन पहले ही अमरापाड़ा थाना में पुलिस निरीक्षक अनूप रोशन भेंगरा ने थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण किया था,थाना प्रभारी के लिए इस लंबित डकैती कांड में की गई गिरफ्तारी इनकी कुशल नेतृत्व को दर्शाता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर