Search

July 27, 2025 9:10 pm

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के मां ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। वही पीड़िता के मां ने आवेदन में उल्लेख किया है कि 30 मई को थाना क्षेत्र के एक गांव में मेरी बड़ी बेटी की शादी थी और सभी लोग शादी में आए थे।मेरी छोटी बेटी भी शादी में आई थी। मेरी छोटी बेटी के साथ अन्य दो सहेली भी थी।वही गांव के एक युवक ने घर ले जाने का झांसा देकर मेरी बेटी को शादी घर से 500 मीटर दूर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया।और वह बेटी को वही छोड़ दिया।साथ ही धमकी दिया कि किसी को शादी घर कुछ भी नहीं बताईगी। अगर कुछ बताई तो तुम्हें जान से मार दूंगा। बेटी ने सुबह हम लोग को इस बात कि जानकारी दिया। इसके बाद हम सभी लोग थाना आकर युवक के खिलाफ आवेदन देकर मामला दर्ज कराया।वही थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पिड़ीता के मां के लिखित आवेदन के आधार पर कांड संख्या 35/25 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आगे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर