प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा( पाकुड़)नाबालिक युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार युवती के पिता ने थाना में लिखित आवेदन दे कर उल्लेख किया है कि मेरी 13 वर्षीय पुत्री 15 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मेला देखने अपने सहेलियों के साथ गयी थी। मेला में लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के एक 19 वर्षीय युवक ने उसे बहला फुसला कर युवती के गांव ले गया और डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया और अपने घर वाले को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया।थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि नाबालिक युवती के पिता के शिकायत पर पॉक्सो एक्ट का तहत कांड संख्या 42/24 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है साथ ही नाबालिक युवती का मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।