तकनीकी साक्ष्य ने खोला राज, पुलिस ने तीन चोरों को दबोचा
डीएसपी दयानंद आजाद ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
बजरंग पंडित
पाकुड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नशीपुर चौक से चोरी हुई हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में दो के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।रविवार को पाकुड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 03 अक्टूबर की शाम नशीपुर चौक से हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक (JH16E-2652) चोरी होने की घटना हुई थी। बाइक मालिक अलाउद्दीन विश्वास (उम्र 49 वर्ष, पिता मो. फकीर विश्वास, साकिन पथरघट्टा, थाना मालपहाड़ी ओपी) की लिखित शिकायत पर मालपहाड़ी ओपी कांड संख्या 263/2025, दिनांक 04.10.2025 दर्ज की गई थी।पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया।तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने सागर मंडल (28 वर्ष) और कुलदीप मंडल (25 वर्ष), दोनों ग्राम शाहारकोल, कोयलामोड, थाना पाकुड़ नगर निवासी को गिरफ्तार किया।दोनों की निशानदेही पर चोरी की गई हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (चेसिस नं. MBLJAW098K9G6795) बरामद की गई। बाद में इनके साथी चंदन कुमार राय उर्फ साजन (32 वर्ष), ग्राम नशीपुर, थाना मालपहाड़ी ओपी निवासी को भी गिरफ्तार किया गया।
पहले भी कर चुके हैं चोरी
एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित हाट-बाजार में खड़ी मोटरसाइकिलों की चोरी कर उन्हें दूसरे क्षेत्रों में बेचने का काम करते थे।गिरफ्तार सागर मंडल और कुलदीप मंडल का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इन दोनों के खिलाफ पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या 155/2023, दिनांक 08.07.2023, धारा 413/414/34 भा.दं.वि. दर्ज है।छापामारी दल में पु.अ.नि. राहुल गुप्ता (प्रभारी मालपहाड़ी ओपी), पु.अ.नि. अभिषेक कुमार (पाकुड़ नगर थाना), पु.अ.नि. मिथुन रजक (पाकुड़ नगर थाना), स.अ.नि. चंदन कुमार, गुरुदेव कुमार, सुभजीत कुमार (मालपहाड़ी ओपी) तथा मालपहाड़ी ओपी के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।