हिरणपुर (पाकुड़): पुलिस ने शनिवार को हिरणपुर हटिया परिसर में एक व्यक्ति की लावारिश शव बरामद किया है। जिसे अपने कब्जे में लेकर शव की पहचान कराने की प्रयास की जा रही है। मृत व्यक्ति की शव करीब 56 वर्ष बताया जा रहा है। जो काफी दिनों से बाजार में भीख मांगते देखा गया है। मृत व्यक्ति को निरन्तर हटिया परिसर में ही सोते देखा गया ही। स्थानीय लोगो के अनुसार मृत व्यक्ति दिनभर बाजार में भीख मांगते पाया गया। जिसका शव सुबह को देखा गया। इसकी सूचना मिलने साथ एएसआई सनातन मांझी पुलिसबल के साथ घटनास्थल पहुंचे व स्थानीय लोगो से जानकारी प्राप्त किया। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लिया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि लावारिश शव बरामद हुई है। जिसका पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा जा रहा है। इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।





