Search

August 1, 2025 4:58 pm

बंद खदान में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव के पहचान में जुटी पुलिस

पुलिस जुटी है जांच में।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): बीते बुधवार शाम महारो स्थित दौलत मोमिन के बन्द पड़े पत्थर खदान में मिली शव की पहचान अभी तक नही हो पाई है। इसको लेकर पुलिस सघन जांच में जुटी हुई है। वही शव की पोस्टमार्टम के लिए पुलिस द्वारा सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल भेजा गया है। करीब दो वर्षों से यह खदान बन्द पड़ा हुआ है। जहां निकटवर्ती क्रशर संचालको द्वारा इस खदान में पत्थर धुला डाला जा रहा है। इसको लेकर कुछ विवस्ड भी हुआ था। वही स्थानीय लोग इस खदान के पानी का न उपयोग करते है न नहाने के लिए ही जाता है। शाम को पत्थर धुला डालने के दौरान वाहन चालकों ने एक शव को खदान के पानी मे देखा। इसको लेकर सूचना पाने साथ एसआई सूर्यकुमार राम मौके पर पहुंचे व पुलिसकर्मी व स्थानीय लोगो की सहयोग से शव को पानी से निकाला गया। शव करीब तीन – चार दिन पूर्व का रहने के कारण काफी दुर्गन्ध फैल रहा था। वही शरीर मे कोई जख्म नही था। करीब 35 वर्षीय इस व्यक्ति के शव की पहचान को लेकर पुलिस ने निकटवर्ती गांवो में भी सूचना देकर जानकारी लेने का प्रयास किया , पर पहचान नही हो पाया। पुलिस घटना की सघन जांच में जुटी हुई है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा। शव की पहचान को लेकर प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand