आइडियल कंट्रक्शन कम्पनी में 17 जनवरी की रात हुई थी लाखो की चोरी
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): हिरणपुर पुलिस ने गिरफ्त में आये चोरी व लूट मामले के आरोपी हाथकाठी छिटकापाड़ा निवासी सूरज दुबे को बीते गुरुवार की शाम ट्रांजिट रिमांड में लेकर सघन पूछताछ किया व जेल भेज दिया। बीते 28 दिसम्बर को पाकुड़िया पेट्रोल पंप निकट लूट की बड़ी वारदात हुई थी।इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा सघन छापेमारी करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था। इस मामले में हथियार आपूर्ति कराने वाले आरोपी हिरणपुर के सूरज दुबे फरार चल रहा था। इस मामले को लेकर हिरणपुर व पाकुड़िया पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर बीते दिनों नासिक महाराष्ट्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लाया गया था। जो हिरणपुर वन विभाग कार्यालय निकट स्थित आइडियल कंट्रक्शन कम्पनी में हुई करीब 4.30 लाख की चोरी की वारदात में भी शामिल था। इस घटना को लेकर पुलिस काफी समय से सघन जांच में जुटी हुई थी। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन सिंह ने बताया कि चोरी की मामले में आरोपी संलिप्त था। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बहरहाल पुलिस की इस कार्रवाई से महत्वपूर्ण चोरी मामले का उद्भेदन हो पाया।