इकबाल हुसैन
दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए महेशपुर पुलिस ने रविवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया। एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस अभ्यास में पुलिस ने भीड़ नियंत्रण, उपद्रवियों से निपटने और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने जैसी स्थितियों का सफल प्रदर्शन किया। एसडीपीओ ने बताया कि महिला और पुरुष बलों की विशेष तैनाती की गई है ताकि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। लाठी पार्टी के साथ भीड़ नियंत्रण का अभ्यास कराया गया और सुरक्षा व्यवस्था में संभावित कमियों की समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुर्गापूजा में भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में पुलिस संयम बरतेगी और बिना वजह लाठीचार्ज नहीं किया जाएगा। सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के लिए हर कोने में सतर्क निगरानी रहेगी। एसडीपीओ विजय कुमार ने महेशपुरवासियों को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

