राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़) : बीते नो मार्च की रात आसनजोला में हुई सनोति मराण्डी की हत्या मामले में पुलिस की छापेमारी काफी तेज है। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ भी की जा रही है , पर पुलिस इसको लेकर कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है। बहरहाल पुलिस इस मामले की उद्भेदन में पूरी तरह लगी हुई है।