Search

September 13, 2025 2:48 pm

ज्वेलरी चोरी कांड में हिरणपुर के अलंकार ज्वेलर्स पर पुलिस की छापेमारी।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): लिट्टीपाड़ा पुलिस ने गुरुवार शाम हिरणपुर बाजार के दुर्गा मंदिर निकट स्थित अलंकार ज्वेलर्स में छापेमारी किया। छापेमारी में पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता , थाना प्रभारी विनय कुमार , एसआई अनिल पण्डित सहित पुलिसबल थे। मिली जानकारी के अनुसार बीते 15 अगस्त की रात लिट्टीपाड़ा स्थित रवि वर्मा ज्वेलर्स में चोरी की घटना हुई थी। जिसमे चोरों ने काफी मात्रा में जेवरातों की चोरी किया था। इसको लेकर पुलिस ने दराजमाठ निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ करने के बाद पुलिस इसी के निशानदेही पर हिरणपुर स्थित जेवरात दुकान में छापेमारी किया जा रहा है। जहां जेवरात दुकान संचालक
भोला रक्षित से भी सघन पूछताछ की गई। वही दुकान में रहे जेवरातों की भी जांच की गई । इस दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया ।छापेमारी कार्य शाम पौने सात बजे तक भी जारी था। इस सम्बंध में पुलिस निरीक्षक ने बताया कि चोरी की मामले को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर