Search

April 27, 2025 8:08 am

पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच।

पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पलियादाहा गांव स्थित कंडारधारा पानमारिक बहियार के पास से बुधवार की रात को पाकुड़िया पुलिस ने पेड़ से लटकता एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है। युवक की पहचान 42 वर्षीय पलियादाहा निवासी अबुल मियां ,पिता स्व जलील मियां, वर्तमान पता ग्राम बाडपहाड़ी,थाना रामपुरहाट, पश्चिम बंगाल के रूप में की है । युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, यूडी केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर