Search

February 14, 2025 11:30 am

पुलिस ने जब्त किया कोयला लदे पिकअप वैन

अवैध रूप से बंगाल ले जाया जा रहा था कोयला

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): पुलिस ने मंगलवार अहले सुबह हिरणपुर – कोटालपोखर मुख्य पथ के महारो निकट अवैध रूप से ले जा रहे कोयला लदे एक पिकअप वैन को पकड़ा। थाना के एएसआई अमरनाथ राम पुलिस बल के साथ गश्ती में था। इस दौरान एक पिकअप वैन संख्या डब्लूबी 19 जी 9374 काफी तेजी से कोटालपोखर की ओर जा रहा था कि पुलिस ने वाहन का पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर पिकअप वैन का पत्ती टूट जाने से आगे नही बढ़ सका। इस दौरान वाहन चालक मौके से भाग निकला। कोयले को सम्भवत बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था ।पिकअप वैन की जांच करने पर तिरपाल से ढके हुए करीब 70 क्विंटल कोयला लोड पाया गया। पुलिस ने तत्काल वाहन को जब्त किया गया। उधर वाहन संख्या की पड़ताल करने पर पाया कि पिकअप वैन अलीपुरद्वार बंगाल की है। जिसका 2023 से ही बीमा अवधि समाप्त हो चुकी है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन सिंह ने बताया कि कोयला लदे वाहन को जब्त किया गया है। इसमे सम्बन्धित वाहन मालिक व चालक के ऊपर मामला दर्ज की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर