Search

April 27, 2025 8:19 am

हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, पुलिस ने किया हाइवा जब्त।

नगर थाना क्षेत्र में पाकुड़ हिरणपुर मुख्य सड़क पर व्यवहार न्यायालय समीप हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी । मृतक 25 वर्षीय करीमुद्दीन मोमिन हिरणपुर थाना के मोहनपुर निवासी लुकमान मोमिन का पुत्र था । घटना मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे की है । पुलिस ने हाइवा व बाइक को जब्त कर लिया है । मौजूद लोगों ने कहा कि नो एंट्री खुलने के बाद अंबेडकर चौक की ओर से तेज रफ्तार हाइवा डब्ल्यू बी 65 ई 3752 ने बाइक जेएच 16 सी 6383 सवार को जोरदार टक्कर मार दी । इससे बाइक चला रहे करीमुद्दीन मोमिन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । भागने के क्रम में हाइवा ने सड़क किनारे खड़ी बांस से लदा वैन को भी ठोकर मारी जिससे वैन क्षतिग्रस्त हो गया और बांस सड़क पर आ गया। इस घटना में वैन चालक बाल बाल बच गया। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया । घटना की जानकारी परिजन को दी गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर