Search

January 23, 2026 5:27 pm

नशे के सौदागरों पर पुलिस करें कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन: अजहर

अजहर इस्लाम के बदौलत नशे से उबरकर सामान्य जीवन की ओर लौटा एक किशोर

मो० काजीरुल शेख

पाकुड़: पाकुड़ जिले में बढ़ते ड्रग्स और हीरोइन के अवैध कारोबार के खिलाफ पूर्व एनडीए प्रत्याशी एवं प्रखर समाजसेवी अजहर इस्लाम ने खुला मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने दो टूक शब्दों में नशे के सौदागरों को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकुड़ के किसी भी कोने में अगर नशे का गोरखधंधा चल रहा है, तो उसे तुरंत बंद कर दिया जाए, वरना पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई तय है। अजहर इस्लाम ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व योजनाबद्ध तरीके से जिले के नौजवानों को नशे की गिरफ्त में धकेल रहे हैं। यह केवल कानून व्यवस्था का सवाल नहीं, बल्कि पूरी पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है। उन्होंने इस गंभीर मुद्दे पर पाकुड़ पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े किए।
उन्होंने साफ कहा कि यदि प्रशासन ने समय रहते नशे के कारोबारियों पर शिकंजा नहीं कसा और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे नहीं भेजा गया, तो वे आगामी दिनों में सड़क पर उतरकर जनआंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि समाज और युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए है।अजहर इस्लाम ने जिले के अभिभावकों से भावुक अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों पर सतत निगरानी रखें, उन्हें सही शिक्षा, सही संस्कार और सही दिशा दें। उन्होंने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को तबाह कर देता है। नशा मुक्त पाकुड़ के निर्माण के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होना होगा।

एक किशोर की बदली किस्मत बनी मिसाल

अपने बयान के दौरान अजहर इस्लाम ने एक किशोर युवक का उदाहरण देते हुए कहा कि करीब आठ महीने पहले वह युवक ड्रग्स का सेवन करता था और उसकी हालत ऐसी हो चुकी थी कि वह अपने परिवार के लिए जी का जंजाल बन गया था। युवक एक गरीब परिवार से था और इलाज कराने की स्थिति में नहीं था।अजहर इस्लाम ने बताया कि उन्होंने आठ महीने पहले ही उसके इलाज की व्यवस्था करवाई। लगातार देखरेख, काउंसलिंग और उपचार के बाद आज वह युवक पूरी तरह स्वस्थ है, पहले से हट्टा-कट्टा और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि युवक अब नशे से पूरी तरह दूर है और नियमित रूप से नमाज़ अदा कर रहा है।उन्होंने आगे कहा कि वह युवक को जल्द ही किसी सम्मानजनक काम में लगाएंगे, ताकि वह उनके संरक्षण और देखरेख में एक नई जिंदगी शुरू कर सके। अजहर इस्लाम ने कहा कि यह उदाहरण साबित करता है कि अगर समय पर मदद मिले, तो नशे में फंसे युवाओं को भी नई राह दिखाई जा सकती है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर