एस भगत
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की बीते 5 फरवरी को गायब हो गई । नाबालिक लड़की के परिजन मामले की लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है । पीड़ित परिवार का आरोप है की पुलिस नाबालिक लड़की को ढुंढने में सुस्ती दिखा रही है इसी पीड़ित परिवार एसपी के पास आवेदन लेकर पहुंचे। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की, जो के के एम कॉलेज में पार्ट वन छात्रा है, 5 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी। देर शाम तक घरवालों ने इंतजार किया लड़की घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि ग्राम हमरूल निवासी द्वारा उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। परिजन को आशंका है कि आरोपी नाबालिग के साथ अनहोनी कर सकता है या उसे किसी अन्य स्थान पर ले जाकर बेच सकता है। थाने में दर्ज हुआ मामला, पुलिस ने शुरू की जांच परिजन की शिकायत के आधार पर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 40/25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में धारा 96/137(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। एसपी से मुलाकात नहीं होने के बाद पीड़ित परिवार एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
दयानंद आजाद ने नाबालिक के परिवार को आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही नाबालिक की बरामदगी कर ली जाएगी।