Search

September 13, 2025 11:03 am

गणेशोत्सव पर सौहार्द बनाए रखने को पूजा समितियों को मिले निर्देश।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): गणेश पूजा को लेकर शनिवार को थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रखण्ड के सभी पूजा कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया। अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने सभी पूजा कमिटी सदस्यों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी पूजा को आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाए। वही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने उपस्थित सभी पूजा कमिटी के सदस्यों से पूजा सहित कार्यक्रमो को लेकर आवश्यक जानकारी लिया। जिसमे पूजा को लेकर निकाले जाने वाले कलश यात्रा की रूट , सांस्कृतिक कार्यक्रमो की विवरणी सहित बाहर से आ रहे कलाकारों की यथास्थिति की जानकारी लिया गया। थाना प्रभारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पूजा कमिटी अपने अपने कार्यक्रमो की समयबद्ध सूची जमा करें। सभी पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगावे। पर्व को शांति व सामाजिक सौहार्द के साथ मनाए। बताते चले कि हिरणपुर बाजार में दो सहित देवपुर , मुर्गाडांगा , तोड़ाई , मोहनपुर , तारापुर व धोवाडांगा में भी गणेश पूजा का आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर हरि प्रसाद साहा , अजय भगत , राजेश हेम्ब्रम , मोहन भगत , दीपक साहा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर