हिरणपुर थाना क्षेत्र की हसीना खातुन ने अपने पति और ससुराल पक्ष के कई सदस्यों पर 5 लाख रुपये की मांग, मारपीट और गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, हसीना खातुन (35), पिता मो. मुस्ताक अंसारी, निवासी रामपुर ने आरोप लगाया कि 19 व 20 नवंबर 2025 को उसके पति मतिउर रहमान और परिजनों ने सरकारी नौकरी के लिए घूस देने के नाम पर उससे 5 लाख रुपये मांगे। पैसे न देने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और घर से बाहर निकालने की कोशिश की गई। पीड़ित महिला का कहना है कि पति ने पेट में लात मारी, जिससे तीन महीने का गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर उसकी मां उसे हिरणपुर सरकारी अस्पताल ले गई, जहां से बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर किया गया। पाकुड़ अस्पताल में डॉ. अनिता सिन्हा द्वारा किए गए अल्ट्रासाउंड में गर्भस्थ शिशु मृत पाया गया। पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया गया था, जिस पर थाने में सुलहनामा हुआ था और कोर्ट में दर्ज मामला भी पति के दबाव में उसने वापस ले लिया था।
हसीना ने यह भी बताया कि पति की मांग पर उसके पिता पहले ही 1.5 लाख की यामाहा FZ बाइक, दो सोने की चेन, 22 हजार रुपये फीस और एक अलमारी दे चुके हैं, इसके बावजूद ससुरालवालों की मांगें बढ़ती ही गईं। महिला ने पति मतिउर रहमान सहित नूर हुसैन, राजो बीबी, सनवारा बीबी, सबीना बीबी, साहिना बीबी, रेहाना खातुन, अमेना बीबी और वजीफा बीबी के खिलाफ कांड संख्या 117/25 दिनांक 10.12.2025 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। थाना प्रभारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सीय रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।





