Search

October 18, 2025 12:04 pm

ईद उल फितर की तैयारी पूरी, ईदगाह की साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य जारी।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़ जिले में ईद उल फितर की नमाज को लेकर ईदगाह की साफ-सफाई व रंग-रोगंन का कार्य शुरू हो गया है। ईद को अब मात्र एक दिन ही शेष बचे है। सभी ईदगाह कमेटी की ओर से ईद उल फितर की नमाज सोमवार को लेकर यह कार्य तेजी से कराई जा रही है। प्रखंड में ईदगाह ईद की नमाज अलग-अलग समय पर होगी। ईदगाह के आस-पास साफ-सफाई व रंग रोगन कराई जा रही है। ईद की नमाज को लेकर अधिक भीड़ होती है। भीड़ को देखते हुए कमेटी की ओर से अलग से भी तैयारी पूरा किया गया है।मुस्लिम समुदाय के लोग जिस तरह माह-ए-रमजान का रोजा चांद देखकर शुरू किया है। उसी तरह ईद का त्योहार भी चांद देखकर मनाएंगे। इस बार 29 रोजा होने की संभावना ज्यादा है।अगर 29 रोजा के साथ रविवार शाम को चांद नजर आने पर सोमवार को ईद मनाया जाएगा। नहीं तो मंगलवार को ईद मनायी जाएगी।इधर प्रशासन की ओर से ईद पर्व को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है।बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि सभी जगह मजिस्ट्रेट के संग पुलिस पदाधिकारी एवं जवान तैनात रहेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर