Search

January 23, 2026 11:09 am

नगर परिषद चुनाव की तैयारी तेज़, फरवरी–मार्च में हो सकता है मतदान — बैलेट पेपर से होगा चुनाव

पाकुड़: निर्वाचन कार्यालय में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आगामी नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने बताया कि चुनाव फरवरी–मार्च 2026 के बीच संभावित हैं और इस बार मतदान बैलेट पेपर के जरिए कराया जाएगा। उन्होंने सभी दलों को जानकारी दी कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के दौरान नगर परिषद क्षेत्र में मतदाताओं का मैपिंग अब भी कम है। इसके लिए राजनीतिक दलों से मतदाता सत्यापन व अद्यतन कार्य में सक्रिय सहयोग की अपील की गई, ताकि मतदाता सूची अधिक सटीक और व्यापक बन सके। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि अब तक सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने अपने बीएलए (Booth Level Agent) की सूची उपलब्ध कराई है। उपायुक्त ने अन्य सभी दलों को निर्देश दिया कि वे भी शीघ्र बीएलए की सूची उपलब्ध कराएँ, जिससे चुनावी कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए। बैठक में निर्वाचन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई और सभी दलों के सहयोग से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने पर बल दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर