पाकुड़। सदर अस्पताल सभागार में कालाजार से बचाव हेतु तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला बुधवार को संपन्न हुई। प्रोजेक्ट जागृति के तहत आगामी कीटनाशी छिड़काव (आईआरएस) व द्वितीय चक्र एसीडी को लेकर एमटीएस, केटीएस, एसआई, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, एसएफडब्ल्यू और एफडब्ल्यू को प्रशिक्षण दिया गया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि प्रथम चक्र की तरह इस बार भी छिड़काव कार्य पूरी जिम्मेदारी से हो, ताकि बालू मक्खी का खात्मा कर पाकुड़ को कालाजार मुक्त बनाया जा सके। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बुखार से पीड़ित लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने की अपील की। कार्यक्रम में जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, भीवीडी कंसल्टेंट अंकित कुमार और पीरामल से प्रभास कुमार मौजूद रहे।
Also Read: ज़मीन को लेकर भू-माफियाओं की साजिश नाकाम, हथियार के बल पर घेराव का प्रयास असफल, मामला दर्ज।