Search

October 17, 2025 10:44 am

प्रधानमंत्री ने शुरू की दो अहम योजनाएं, किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा।

जिलेभर में आत्मा सभागार सहित सभी प्रखंडों में देखा गया सीधा प्रसारण

पाकुड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से रविवार को कृषि क्षेत्र से जुड़ी दो बड़ी योजनाओं, प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया। दोनों योजनाएं देश के किसानों को आत्मनिर्भर और कृषि उत्पादन को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। जिले में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आत्मा सभागार, जिला संयुक्त कृषि भवन तथा सभी प्रखंडों के सभागारों में किया गया। बड़ी संख्या में किसान इस मौके पर मौजूद रहे और प्रधानमंत्री का संबोधन देखा-सुना। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के तहत फसलों की उत्पादकता बढ़ाने, फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन देने, सिंचाई एवं भंडारण क्षमता को मजबूत करने और किसानों को सुलभ ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया है। वहीं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के माध्यम से देश को दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने और किसानों को पोषण एवं आय सुरक्षा प्रदान करने का उद्देश्य रखा गया है। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक (आत्मा) मृत्युंजय कुमार, भूसंरक्षण पदाधिकारी सुचित एक्का, जिला उद्यान पदाधिकारी प्रसेनजीत महतो, एटीएम, बीटीएम सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर