Search

September 13, 2025 5:27 pm

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त ट्रांसफर, पाकुड़ में जिला व प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित।

सैकड़ों किसानों ने पीएम का लाइव संबोधन सुना, योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई

पाकुड़, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को दी जा रही 20वीं किस्त की राशि के ऑनलाईन हस्तांतरण को लेकर पाकुड़ जिले में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों—पाकुड़, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर और पाकुड़िया में विशेष आयोजन हुए, जहां सैकड़ों किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बनारस से सीधा लाइव टेलिकास्ट देखा और सुना। जिला स्तर पर यह कार्यक्रम आत्मा सभागार, संयुक्त जिला कृषि भवन में संपन्न हुआ। इस दौरान किसानों को न केवल योजना का लाभ मिला, बल्कि उन्हें कृषि से जुड़ी अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मु० शमीम अंसारी ने किसानों को पीएम किसान योजना के साथ-साथ बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मिलेट मिशन योजना, स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
कृषकों को बताया गया कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा फॉर्म भरने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, क्षति क्लेम का तरीका आदि कैसे किया जाए। मिट्टी की गुणवत्ता जांच के लिए सॉइल हेल्थ कार्ड योजना के तहत नमूना संग्रहण की प्रक्रिया और उसका मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया गया।
मिलेट मिशन योजना के तहत ज्वार, बाजरा, मरुआ जैसे मोटे अनाज की खेती करने पर किसानों को इस खरीफ मौसम में प्रति एकड़ ₹3000 प्रोत्साहन राशि दिए जाने की जानकारी दी गई। इसके लिए प्रज्ञा केंद्र पर फसल का पंजीकरण आवश्यक होगा। इस कार्यक्रम में जिला के विभिन्न पदाधिकारी—डीसीओ, पणन सचिव, अंचलाधिकारी, बीसीओ, बीपीओ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान मित्र और बड़ी संख्या में कृषक शामिल हुए।

img 20250802 wa00381491014848843798284
img 20250802 wa00372472359696420892623

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर