थाना प्रभारी से किया लिखित शिकायत।
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बंगाल के ट्रेक्टर अवैध रूप से लाकर कारोबार करने को लेकर शुक्रवार को हिरणपुर के ट्रेक्टर संचालको ने थाना परिसर में विरोध जताया है। इसके बाद थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह से लिखित शिकायत किया है। ट्रेक्टर संचालक दुर्गा साहा , अनूप कुमार साहा , हीरालाल साहा , अर्जुन साहा , राधे पण्डित , तपेश साहा , मुन्ना यादव सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि हमलोग ऋण में ट्रैक्टर क्रय कर व्यापार करते आ रहे है। जिससे हमारी बेरोजगारी की समस्या काफी हद तक दूर जो जाती है। खेती के समय हमलोग खेतो में हल जोतकर आर्थिक उपार्जन करते है। जिससे वाहन की किश्त भुगतान में काफी सुविधा होती है , पर इधर खेती प्रारम्भ होने साथ बंगाल से दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर आ रहा है , जो खेती कार्य मे लगाया जा रहा है। इसमे अधिकांश बिना अनुज्ञप्ति के ट्रेक्टर शामिल है। इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई होना आवश्यक है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी।