Search

September 15, 2025 11:28 am

पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में अजहर और मजहर की जनसेवा यात्रा जारी।

अजहर और मजहर की जनसेवा देख लोगों की बढ़ी उम्मीदें।

विकास के लिए अजहर इस्लाम का संकल्प: पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में करेंगें नए युग की शुरुआत।

बजरंग पंडित

पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई बहार लाने के लिए समाजसेवी और भावी प्रत्याशी अजहर इस्लाम और मजहर इस्लाम ने अपनी जनसंपर्क अभियान को जारी रखा है। अजहर इस्लाम और उनके भाई मजहर इस्लाम ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का वादा किया। मस्जिद, मंदिर और जनता की सेवा को पहली प्राथमिकता समझ जनसेवा मैं लगे हुए है समाजसेवी।
इस दौरान, अजहर इस्लाम ने कई गांवों में जर्जर सड़कों पर डस्ट डलवाकर उन्हें चलने योग्य बनाया है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में आसानी होगी। इसके अलावा, उन्होंने कुछ गांवों में चापाकल लगवाए हैं, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही, उन्होंने कुछ गांवों में सोलर लाइट और ट्रांसफारमर लगवाए हैं, जिससे लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। अजहर इस्लाम ने कहा, मैं विधानसभा के आम जनों से अपील करता हूं कि मुझे एक मौका दें ताकि मैं विकास की बहार ला सकूं और गांव-गांव में विकास हो सके। मैं वादा करता हूं कि अगर मुझे मौका मिला, तो मैं पूरे विधानसभा में विकास की धारा बहाऊंगा और सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके व्यवसाय की आमदनी के सभी दरवाजे खोल दूंगा। अजहर इस्लाम दान-पुण्य में भी सबसे आगे हैं। उनके द्वारा मस्जिद में इनवर्टर और बैटरी का दान दिया गया है, जिससे मस्जिद में बिजली की समस्या दूर हो सकेगी। साथ ही, उनके भाई मजहर इस्लाम ने तांतीपाडा स्थित बाबा बनेश्वर नाथ मंदिर की दुर्गा पूजा पंडाल में जाकर पूजा की और वहां के पूजा कमिटी ने उनका अभिवादन किया। अजहर इस्लाम की जनसंपर्क अभियान को विधानसभा क्षेत्र के लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। लोग उनके विकास कार्यों और उनकी ईमानदारी से प्रभावित हो रहे हैं। अब ग्रामीणों को तय करना है कि वे किसकी सुविधा लेंगे और किसकी तरफ झुकाव रखेंगे। यह समय ही तय करेगा कि कौन सा नेता उनके लिए सही है।

img 20241009 wa0058192350663791025851
img 20241009 wa00567072729626547730954

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर