उपायुक्त ने किया जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना।
मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त मनीष कुमार व परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरूण कुमार एक्का एवं सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक पूरे जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों के प्रत्येक पंचायत, गाँव और मोहल्ले में भ्रमण करेगा तथा लोगों को यह संदेश देगा कि “एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे।” उन्होंने कहा कि पोलियो मुक्त समाज बनाने के लिए आमजन की भागीदारी अति आवश्यक है। अभिभावक अपने बच्चों को बूथ पर अवश्य लेकर जाएँ और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी बच्चे से यह अमृत खुराक न छूटे। उपायुक्त ने जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, शिक्षकगणों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से इस अभियान को जनआंदोलन के रूप में सफल बनाने का आह्वान किया।