Search

September 13, 2025 4:03 pm

तंबाकू के खिलाफ छापेमारी, 8 दुकानों से 4600 रुपये जुर्माना वसूला।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के चौक-चौराहों पर शुक्रवार को बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव और सीओ संजय सिन्हा ने तंबाकू एवं धूम्रपान उत्पादों के खिलाफ संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों दुकानों की जांच कर तंबाकू और गुटखा जैसे उत्पाद जब्त किए गए। धूम्रपान निषेध कानून की धारा 21 के तहत आठ दुकानदारों से कुल 4600 रुपये जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने दुकानदारों को सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू की बिक्री और सेवन से सख्त परहेज की चेतावनी दी और कहा कि आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

img 20250725 wa00314313619840807532709
img 20250725 wa00297365170978247740601

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर