अब्दुल अंसारी
झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए पाकुड़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब सार्वजनिक स्थानों पर सेवन एवं बेचने को लेकर गुरुवार देर शाम को पाकुड़िया बाजार के विभिन्न संचालित होटल में छापेमारी अभियान चलाया गया। बता दे की विधानसभा चुनाव की घोषणा एवं आदर्श आचार्य संगीता के अनुपालन हेतु जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे पाकुड़िया पुलिस प्रशासन थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है जिससे कि किसी भी तरह से चुनाव को प्रभावित न किया जा सके। छापेमारी टीम में एसआई बी कुजुर, एएसआई मुद्रिका प्रसाद सहित अन्य अधिकारी एवं दर्जनों पुलिस जवान शामिल थे।