Search

January 26, 2026 6:36 am

स्कूली छात्रों द्वारा निकाली गई रैली।

राहुल दास

Also Read: E-paper 13-01-26

हिरणपुर (पाकुड़): मंगलवार को स्वच्छता को लेकर मॉडल प्लस टू विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा रैली निकाली गई। रैली हाथकाठी होते हुए सुभाष चौंक, थाना होते हुए स्कूल परिसर में पहुंचे।इस दौरान साफ सफाई व स्वच्छता को लेकर लोगो से अपील किया गया ।इस अवसर पर शिक्षक रमेश गोस्वामी, सोनाली दत्ता, कृष्ण कुमार सिंह, आलोक कुमार, कुमुद रंजन साहा, नवेल किस्कू आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर