Search

April 27, 2025 9:09 am

धूमधाम से निकली रामनवमी शोभायात्रा, जय श्री राम के नारों से गूंजा पूरा महेशपुर।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को सार्वजनिक रामनवमी अखाड़ा समिति महेशपुर ने भव्य शोभायात्रा निकाली. इसकी शुरूआत श्रीश्री 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वर नाथ शिव मंदिर से हुई. रामनवमी शोभायात्रा में तासा बाजा की धुन पर व भक्ति गीतों पर राम भक्त झूम रहे थे. जय श्री राम और भारत माता की जय के उद्घोष से लोगों में उत्साह और उमंग का संचार होता रहा. शोभायात्रा में कई मोहल्ले की महिला व पुरुषों ने राम भक्त के ऊपर पुष्प वर्षा की. साथ ही विभिन्न चौक- चौराहों पर रामभक्तों के लिए शरबत, पानी के इंतजाम किए गए थे. वही शोभायात्रा शिव मंदिर परिसर से निकल कर हाटपाड़ा, दत्तापाड़ा, बाजारपाड़ा, तिवारीपाड़ा, ग्वालपाड़ा, अंबेडकर चौक, मुस्लिम टोला, भगत सिंह चौक, थाना होते हुए पुन: मंदिर परिसर में समाप्त हुई. इस दौरान मुख्य रूप से अमित अग्रवाल, विजय भंडारी, साधन ठाकुर, संदीप भगत सहित अखाड़ा समिति के बिक्की राय, दीपक साहा, बमबम यादव, अनिकेत सिंह, विष्णु भगत, शिवम भगत, पीयूष कुमार, गुड्डू रजक, गुड्डू भगत, दलजीत सिंह, मनोज कुमार, आकाश दत्ता, सूरज कुमार, सोमेन घोष, अपुर्व राणा, राणा सिंह, सन्नी तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में राम सेना शामिल थे. शोभायात्रा में एलआरडीसी पाकुड़ मनीष कुमार, महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार, सीओ संजय कुमार सिन्हा, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीआई उपेंद्र यादव व भारी संख्या में पुलिस जवान शोभायात्रा के साथ चल रहे थे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर