Search

January 27, 2026 7:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

राजसी ठाठ और श्रद्धा के संग निकली रथ यात्रा, सुरक्षा में तैनात रहा प्रशासन, भक्ति में डूबा पाकुड़।

राजपरिवार की अगुवाई में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, रंगमहल में 8 दिन करेंगे विश्राम।

जय जगन्नाथ जय मदन मोहन के लगे नारे।

राजकुमार भगत

पाकुड़। सदियों पुरानी परंपरा को संजोते हुए शुक्रवार को भगवान मदन मोहन और राधारानी की भव्य रथ यात्रा पूरे हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। मुगल काल से चली आ रही इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत राजापाड़ा स्थित मदन मोहन मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके बाद भगवान को अष्टधातु से निर्मित सुसज्जित रथ पर विराजमान कर कालीबाड़ी मैदान से यात्रा की शुरुआत की गई। रथ पर सवार होते ही श्रद्धालु “जय मदन मोहन” और “राधारानी की जय” के उद्घोष से माहौल भक्तिमय कर दिए। पंडित भारत भूषण की अगुवाई में राजपरिवार और सत्य सनातन संस्था के सदस्य रथ यात्रा में शामिल हुए। यात्रा हाटपाड़ा, भगतपाड़ा होते हुए पुनः कालीबाड़ी मैदान पहुंची, जहां से भगवान को मौसीबाड़ी (रंगमहल) ले जाया गया। वहां आठ दिनों तक भगवान बलभद्र विश्राम करेंगे।

सुरक्षा चाक-चौबंद, ड्रोन से रखी गई नजर

रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।

रजवाड़ी मैदान में एक महीने तक चलेगा मेला

रथ यात्रा के अवसर पर नगर थाना के सामने रजवाड़ी मैदान में एक माह का विशाल मेला शुरू हुआ। यहां झूले, ब्रेक डांस, मिनी रेल, जादू, मीना बाजार से लेकर बच्चों और बड़ों के लिए भरपूर मनोरंजन के साधन मौजूद हैं। ₹10 से खरीदारी शुरू हो जाती है और प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है।

निशुल्क पेयजल की व्यवस्था

श्री सत्य साई सेवा संगठन और इसाफ की ओर से दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल की निःशुल्क व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालु संतुष्ट नजर आए। यह रथ यात्रा न सिर्फ आस्था का प्रतीक है, बल्कि पाकुड़ की सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रमाण भी बन चुकी है।

img 20250627 wa00148312686315965884710

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर