Search

January 14, 2026 5:13 am

राशन व्यवस्था को मिला 4G बूस्ट, पीडीएस डीलरों को ई-पॉश मशीन का वितरण, पारदर्शिता और गति को मिलेगी मजबूती।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड पंचायत प्रशिक्षण क्रेंद के भवन में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से 4 जी ई-पॉश मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उप प्रमुख नसीमा खातून, बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ़्रेड हेम्ब्रम, झामुमों प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, एमओ फ़ख्रे आजम ने बारी- बारी से अमड़ापाड़ा व महेशपुर के सैकड़ों डीलरों को ई. पॉश मशीनों का वितरण किया. वही बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि पीडीएस डीलरों को 4जी ई-पॉश मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि राशन वितरण में आने वाली नेटवर्क और तकनीकी समस्याओं को दूर किया जा सके. जिससे प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाया जा सके. इससे राशन वितरण व्यवस्था व अधिक मजबूत होगी. अमड़ापाड़ा प्रखंड व महेशपुर प्रखंड क्षेत्रों के सभी डीलरों को 4 जी ई-पॉश मशीन उपलब्ध कराया गया.

img 20260107 wa00203108569415771578420

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर